अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान समीक्षा हेतु गोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित,मिले कई निर्देश

आज दिनांक 12.05.25 को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), रांची के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित हुए। गोष्ठी के प्रारंभ में विगत माह दिए

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No videos found.

Make sure this is a valid channel ID and that the channel has videos available on youtube.com.

अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान समीक्षा हेतु गोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित,मिले कई निर्देश

आज दिनांक 12.05.25 को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), रांची के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित हुए। गोष्ठी के प्रारंभ में विगत माह दिए गए निर्देशों की बारी-बारी से समीक्षा की गई तथा उनके अनुपालन की स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही, आगामी माह के लिए अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान कार्यों को लेकर निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए: अपराध नियंत्रण के दिशा-निर्देश: अजमानतीय वारंटों का समय पर निष्पादन कर न्यायालय को सूचित करना लंबित पासपोर्ट सत्यापन कार्यों की त्वरित पूर्ति यू.डी. कांडों की गहन समीक्षा जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी छिनतई, बलात्कार, पोक्सो, चोरी, लूट एवं संपत्ति संबंधित कांडों के शीघ्र उद्भेदन जुआ

1
Vote Now

2024 में झारखंड में किसकी सरकार बनेगी ?अपना राय जरुर दें

If 'Other' is filled, checked answers are ignored.

You will be redirected