रांची में झारखंड प्रार्थना महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन: 01 से 03 मई तक धुर्वा मैदान में होगा आत्मिक जागरण का संगम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

झारखंड प्रार्थना महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन आगामी 01, 02 एवं 03 मई 2025 को रांची के धुर्वा मैदान (प्रभात तारा स्कूल के निकट) में झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन एवं झारखंड क्रिश्चियन युथ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होने जा रहा है। इस महोत्सव की सफलता हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।

उल्लेखनीय है कि लगभग एक दशक के पश्चात रांची में इस प्रकार का विशाल धार्मिक महोत्सव आयोजित हो रहा है, जिसके चलते लाखों श्रद्धालुओं की सहभागिता की संभावना व्यक्त की जा रही है।

इस तीन दिवसीय महोत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में अपोस्टल अंकित सजवान दिल्ली से अपनी विशेष टीम के साथ पधार रहे हैं, जो आत्मिक जागरण एवं शांति संदेश प्रदान करेंगे।

महोत्सव के अध्यक्ष सुजीत तिग्गा ने जानकारी दी कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करना तथा राज्य एवं देश में शांति, सौहार्द, भाईचारा, समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रार्थना करना है।

महोत्सव के मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा ने बताया कि आयोजन हेतु सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली गई हैं, जिससे प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महोत्सव के सफल संचालन हेतु एक कोर समिति का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न दायित्वों का सुव्यवस्थित वितरण किया गया है।

कोर समिति के प्रमुख सदस्यगण:

  • श्री रोहित केरकेट्टा
  • श्री यूसुफ दास
  • श्री प्रदीप मड़की
  • श्री माइकल कच्छप
  • श्री संजीत सोरेन
  • श्री दीपक लकड़ा
  • श्री शशि टूटी
  • श्री कृष्णा महतो
  • श्री प्रवीत तिर्की
  • श्री जेवियर भेंगरा
  • श्री हितेश पन्ना
  • श्री रंजन बेक
  • श्री संदीप उरांव

समिति ने समस्त श्रद्धालुजनों एवं नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस ऐतिहासिक एवं पुण्य आयोजन में सपरिवार पधारकर महोत्सव को सफल एवं सार्थक बनाने में सहयोग प्रदान करें।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें