Post Views: 51
14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के आयोजन को लेकर आज पंजाबी ढाबा में एससी-एसटी सामान्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयवीर हसदा ने की।
इस बैठक में समिति के सचिव प्रकाश मुंडा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र रविदास, सदस्य विक्रम कुमार, लाल देव बेदिया, पवन कुमार आदिवासी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में अंबेडकर जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 8 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:00 बजे पुनः पंजाबी ढाबा में समिति की अगली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति अति आवश्यक है। इस बैठक में कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा एवं जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा।
