एक दीप शहीदों के नाम…” – हरिनाथ साहू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कांके, रांची:पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज भ्रष्टाचार निरोधक जांच विभाग, झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में एक भावभीना शांति कैंडल मार्च आयोजित किया गया।
सैकड़ों जलती मोमबत्तियों के साथ यह मार्च शहीद कांके चौक से प्रारंभ होकर न्यू मार्केट होते हुए कांके थाना एवं बाजार टांड़ तक निकाला गया।

पूरे प्रदेश में Anti Corruption Investigation Department (ACID) #acidpariwar द्वारा अद्भुत एकता और अटूट श्रद्धा के साथ शहीदों को नमन किया गया। उन वीरों को याद किया गया, जिन्होंने पहलगाम की पावन धरती पर अपने प्राणों का बलिदान दिया।

मार्च के दौरान सभी प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिवारजनों को न्याय दिलाने की प्रार्थना की। माहौल अत्यंत भावुक था—हर आंख नम, हर दिल भारी और एक ही स्वर गूंज रहा था:
“शहीदों तुम अमर रहो!”
“कातिलों को फांसी दो!”
“पाकिस्तान से बदला लो!”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:

  • जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर कुमार शिवम
  • जॉइंट असिस्टेंट जोनल डायरेक्टर एम.एम. सिद्दीकी
  • जनरल सेक्रेटरी (ईस्ट इंडिया) हरिनाथ साहू
  • स्टेट प्रशासनिक अधिकारी हजारी प्रसाद मोदी
  • डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रमोद प्रसाद गुप्ता
  • एवं विभाग से जुड़े अनेक वरिष्ठ गणमान्य अधिकारी एवं कार्यकर्ता।

सभी की आंखों में वही वेदना और आक्रोश स्पष्ट झलक रहा था, जो पूरे देश के हृदय में धधक रहा है।

आज एक संकल्प लिया गया:
“ना हम इन वीरों का बलिदान भूलेंगे, ना ही उनके खून की एक-एक बूंद का हिसाब लिए बिना चैन से बैठेंगे।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा:
स्टेट डायरेक्टर सूरज जायसवाल, एडिशनल सेक्रेटरी ललित गोस्वामी, डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर बलदेव साहू, प्रेमचंद साहू, समीर कुमार सिन्हा, गणेश जायसवाल, अमित कुमार एवं विभिन्न जिलों से आए दर्जनों समर्पित अधिकारियों का, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ इस आयोजन को गौरवमयी बनाया।

भावपूर्ण पंक्तियों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया:
“चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वह याद कर लें।
जिस मिट्टी को लहू से सींचा शहीदों ने,
आओ उस धरती को शीश नवाकर याद कर ले ।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें