एक वीर जवान शहीद,ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद से बौखलाया पाकिस्तान लगातार कर रहा है फायरिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई सफल एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट भरी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है।

इस फायरिंग में हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले लांस नायक दिनेश (32) शहीद हो गए हैं, जबकि उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शहीद दिनेश की तैनाती इन दिनों पुंछ में थी। जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के पश्चात पाकिस्तान ने अकारण फायरिंग शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने साहसपूर्वक जवाब दिया। इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक बम दिनेश और उनके साथियों के समीप गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद सभी घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान लांस नायक दिनेश ने वीरगति प्राप्त की। भारतीय सेना ने सुबह ही उनके परिवार को इस दुखद समाचार से अवगत करा दिया था।

शहीद की पार्थिव देह आज (गुरुवार) उनके पैतृक गांव मोहम्मदपुर, पलवल लाई जाएगी, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें