Post Views: 123
आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को कुजू नया मोड़ में एससी एसटी सामान्य समिति के द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस आयोजन में समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण एवं क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
समारोह की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने उनके सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को याद किया। समिति द्वारा इस अवसर पर सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और एकता पर आधारित विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति ने बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में एकता और समानता स्थापित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
