Post Views: 104
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कल रांची जिला में हो रही बारिश और ओला वृष्टि से किसानों के फसलों को हुए नुकसान को लेकर गंभीरता से विचार करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हुए क्षति का आंकलन करने और मुआवजा भुगतान हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का त्वरित आकलन कर उचित मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए
