कांग्रेस के हिन्दुस्तानी दिल में ही है कश्मीरियत और इंसानियत : बंधु तिर्की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में डुरु विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा सघन जनसंपर्क

रांची / श्रीनगर 15 सितम्बर. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्यवय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके हिन्दुस्तानी दिल में कश्मीरियत और इंसानियत कूट-कूटकर भरी है. श्री तिर्की ने कहा कि पूरे जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के पक्ष में बयार बह रही है और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में डुरु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर के पक्ष में अनेक स्थानों पर सघन जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने श्री मीर के पक्ष में भारी संख्या में मतदान की अपील की. इस दौरान श्री तिर्की ने अनंतनाग, हरदयाली गाँव,
बनदेयाली गाँव, लारथीपूरा, शंकरपुर, चुमनी, वेरीनाग, डुरु आदि में सभी को कांग्रेस की नीति एवं नियत के विषय में बताया. इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के कुलगाम
जिला सचिव गुलाम हसन , प्रखंड सचिव शाहिद अहमद खान, कुलगाम के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी
अनीश अहमद खान, सज्जाद अहमद प्रखंड अध्यक्ष फ़्रेशल प्रखण्ड आदि उपस्थित थे.

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें