खरसीदाग ओपी क्षेत्र में हथियारबंद अपराधी पकड़ा गया, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दिनांक 28.07.25 को पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओ०पी० क्षेत्र के ग्राम गुन्दु दशमाईल चौक से चुकरू मोड़ जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार के साथ मौजूद है, जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।

सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर तथा वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम, राँची के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा दशमाईल चौक पर पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर पल्सर बाईक से भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर चुकरू मोड़ के पास पकड़ा गया।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पवन नाग, उम्र 28 वर्ष, पिता – दुर्गा नाग, ग्राम पन्दन टोली, डुंगरा, थाना एवं जिला – खूंटी के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक देशी पिस्टल एवं मैग्जीन में एक जिंदा गोली (7.65 KF) बरामद की गई। साथ ही उसके पैंट की जेब से Vivo कंपनी का एक स्मार्टफोन, एवं घटनास्थल पर एक पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह हथियार उसे उसके ही गांव के बुधराम मुंडा (पिता- स्व० नथुआ मुंडा) द्वारा दिया गया था, जिसे वह धमकी देकर रूपए वसूलने एवं लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने हेतु अपने पास रखे हुए था। आरोपी वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।

इस मामले में नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०) कांड संख्या-226/25, दिनांक 28.07.25 को धारा 25(1-B)a/26/35 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर आगे की अनुसंधान की जा रही है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: पवन नाग

उम्र: 28 वर्ष

पिता का नाम: दुर्गा नाग

पता: पन्दन टोली, डुंगरा, थाना-जिला-खूंटी

बरामद सामान:

1. देशी पिस्टल – 01 अदद

2. जिंदा गोली – 01 अदद

3. स्मार्टफोन (Vivo) – 01 अदद

4. पल्सर मोटरसाइकिल – 01 अदद

छापामारी दल के सदस्य:

1. श्री अमर कुमार पाण्डेय – वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम, राँची

2. श्री भवेश कुमार – ओ०पी० प्रभारी, नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०), राँची

3. पु०अ०नि० नितिश कुमार – नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०), राँची

4. पु०अ०नि० सत्येन्द्र पाण्डेय – नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०), राँची

5. नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०) सशस्त्र बल

पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन को दें। आपकी सतर्कता, हमारी सुरक्षा।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें