Post Views: 1,421
दिनांक 23.10.2024 को खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूंगरी चपाटोली में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एक अज्ञात लड़की की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। इस संबंध में नामकुम (खरसीदाग ओपी) थाना कांड संख्या-406/24, दिनांक 23.10.2024, धारा 103(1)/238/3(5)/70(1) B.N.S. के तहत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में, मृतका की पहचान के उपरांत दो अप्राथमिकी अभियुक्तों —
- अमरदीप गोप @छोटू गोप
- सोनू नायक @मेंडी
को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
इसके अतिरिक्त, गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त प्रवीण प्रमाणिक, पिता सुभाष चंद्र प्रमाणिक, ग्राम सोसोडीह, थाना तमाड़, जिला रांची को खरसीदाग ओपी के प्रभारी के निरंतर प्रयास से आज दिनांक 25.03.2025 को खूंटी से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
