खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप की धर्मपत्नी श्रीमती रिया तिर्की ने किया एकल चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नामकुम: खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नामकुम प्रखंड अंतर्गत पंचायत सोदाग के उपरडहु और निचेडहु में जल संसाधन विभाग द्वारा घुटिया नाला पर एकल चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय श्रीमती रिया तिर्की ने विधिवत रूप से किया।

शिलान्यास से पूर्व स्थानीय पहान द्वारा पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और चेक डैम की दीर्घकालिक आयु और स्थायित्व के लिए कामना की गई।

इस अवसर पर श्रीमती रिया तिर्की ने कहा कि “एकल चेक डैम के निर्माण से स्थानीय किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा, जिससे वे अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। इसके साथ ही, जल संचयन होने से आसपास के जीव-जंतु भी इससे पेय पदार्थ के रूप में लाभान्वित होंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “हमारा निरंतर प्रयास है कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम पूरी लगन से काम करते रहें।”

शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला परिषद सदस्य श्रीमती रीता होरो, प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप, मुखिया पतरस तिर्की, पंचायत समिति सदस्य रोस लकड़ा, वार्ड सदस्य मंजु मिन्ज, आकाश खोया, प्रबल कुजूर, कुलदीप मिंज, तिलेस्फर मिंज, रिमिस तिर्की, विनित एक्का और विपिन टूटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें