गाढामाडा में दो भाइयों ने की युवक की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,अपराधी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दिनांक 11.04.2025 को थाना मारंगहादा अन्तर्गत ग्राम गाढामाडा, नीचे टोला स्थित देशाउली डोभा में गांगु मुण्डा (मृतक) स्नान हेतु गया हुआ था। इसी दौरान ग्राम गाढामाडा, नीचे टोला निवासी दो व्यक्तियों – 1. बुधराम मुण्डा उर्फ बुदु मुण्डा, 2. अच्चु मुण्डा, दोनों पिता खुदिया मुण्डा ने धारदार हथियार (तोनो/दाउली) एवं लाठी से हमला कर गांगु मुण्डा को गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसे पानी में फेंक दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर थाना मारंगहादा में मामला दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। प्रारंभिक जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक एवं अभियुक्तों के बीच भूमि विवाद था, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. बुधराम मुण्डा उर्फ बुदु मुण्डा, उम्र लगभग 23 वर्ष
  2. अच्चु मुण्डा, उम्र लगभग 21 वर्ष
    (दोनों पिता – खुदिया मुण्डा, सा० गाढामाडा, नीचे टोला, थाना – मारंगहादा, जिला – खूँटी)

बरामदगी:

  • हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (तोनो/दाउली)

छापामारी दल:

  1. पु०अ०नि० ओम प्रकाश, थाना मारंगहादा
  2. पु०अ०नि० नवल किशोर दास, थाना मारंगहादा
  3. स०अ०नि० सनातन मुण्डा, थाना मारंगहादा
  4. स०अ०नि० विमल तिग्गा, थाना मारंगहादा
  5. थाना मारंगहादा सशस्त्र बल, सैट-134
news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool