रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के जिकरा फॉल में रविवार को एक दुखद घटना में आईटीआई मेजर कोठी के पास रहने वाला आर्यन उरांव, जो गोस्सनर कॉलेज में बीए का छात्र था, डूब गया। आर्यन अपने दोस्तों के साथ जिकरा फॉल घूमने गया था जब यह हादसा हुआ। ग्रामीणों और पुलिस ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।
दोस्तों के साथ घूमने गया था
आर्यन मिली जानकारी के अनुसार, आर्यन रविवार को अपने दोस्त प्रिंस मुंडा, अभिषेक मुंडा, आशीष केरकेट्टा, अभिजीत टोप्पो, पुलकित भगत और पंकज रजक के साथ मोटरसाइकिल से जिकरा फॉल घूमने गया था। सभी दोस्त फॉल के नीचे की ओर गए, जहां आर्यन सेल्फी लेने के दौरान अचानक पैर फिसलने से फॉल के गहरे पानी में डूब गया। हादसे के बाद उसके तीन दोस्त तुरंत बैगी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
एनडीआरएफ की टीम आज करेगी बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश राज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से आर्यन को खोजने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को भी सूचित कर दिया गया है, जो सोमवार को जिकरा फॉल पहुंचकर बचाव कार्य में जुटेगी।
स्थिति पर नजर रखते हुए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि जल्द से जल्द आर्यन को ढूंढा जा सके।
