झारखंड राज्य दफादार चौकीदार की आवश्यक बैठक संपन्न, 23 से होगा आंदोलन आंदोलन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची 18 सितंबर 2024 : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की एक आवश्यक बैठक आज रांची के पुरानी विधायक क्लब में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता श्री कृष्ण दयाल सिंह मुखिया ने की, और संचालन लोहरदगा जिला अध्यक्ष समशूल अंसारी द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य विषय चौकीदार बहाली विज्ञापन से संबंधित रहा, जिसमें रामगढ़ जिले में चौकीदारों की बहाली पूर्व चौकीदारों के स्थान पर की गई है। यह बताया गया कि जिन चौकीदारों की सेवा काल के दौरान मृत्यु हो गई थी, उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति मिलनी चाहिए थी, लेकिन इसके विपरीत, उन बीटों पर अन्य लोगों को बहाल किया गया, जिसे संगठन ने अन्यायपूर्ण बताया है। 

झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में चौकीदार बहाली विज्ञापनों में त्रुटियों के आरोप लगाए गए, और पंचायत ने सरकार से मांग की है कि रामगढ़ में हुई अवैध बहाली को तुरंत रद्द किया जाए, और बाकी जिलों में जारी विज्ञापनों पर रोक लगाई जाए। 

बैठक में संगठन के आंदोलन की लंबे समय से जारी लड़ाई का भी जिक्र किया गया। संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से कई बार मुलाकात की, जिसमें चौकीदारों के साथ न्याय का आश्वासन मिला। 14 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक में मुख्यमंत्री ने चौकीदारों के हक में काम करने की बात कही थी। इसके बावजूद, 20 जुलाई 2024 से 8 अगस्त 2024 तक चले आंदोलन के बाद रामगढ़ जिले में विज्ञापन निकाल कर बहाली की गई और मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र बांटे गए, जिसे पंचायत ने सरकार की वादाखिलाफी करार दिया है।

 

इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 23 सितंबर 2024 को झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले राजभवन, रांची के सामने आंदोलन शुरू किया जाएगा।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें