नगड़ी प्रखण्ड के नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि श्री संजय सरैया नगड़ी प्रखंड के सभी पदाधिकारियों से किया मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नगड़ी प्रखण्ड के नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि श्री संजय सरैया ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी नगड़ी को औपचारिक रूप से इसकी सूचना दी।

गौरतलब है कि किसी भी प्रतिनिधि की नियुक्ति के बाद नियम अनुसार संबंधित प्रखण्ड पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देना आवश्यक होता है। इसी क्रम में श्री संजय सरैया नगड़ी स्थित प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष सहावीर लोहरा, पंचायत समिति सदस्य सोमनाथ उरांव, पूर्व प्रतिनिधि प्रेम रोशन कुजूर, मंडल अध्यक्ष अख्तर अंसारी, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार मुंडा, उपाध्यक्ष मनोज तिर्की, माहिर अंसारी, महादेव टोप्पो, महादेव केरकेट्टा, बसंत बाखला, रंजीत तिर्की, हनीफ अंसारी, सुमीत कच्छप, हेरमन कच्छप, दीपक उरांव, फुलचंद केरकेट्टा, अजय उरांव, सामू लोहरा, आलोक तिग्गा, चंपा उरांव, संजय मुंडा, दुखन कुजूर, सरफराज अंसारी, माजिद अंसारी और स्टेफन होरो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

श्री संजय सरैया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और जनहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool