दिनांक: 21 अप्रैल 2025 रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक श्री जिग्नेश मेवानी ने आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आरएसएस के लोगों ने अंग्रेजों की चापलूसी की, तिरंगे को मनहूस बताया, राष्ट्रगान नहीं गाया और स्वतंत्रता सेनानियों के साथ कभी खड़े नहीं हुए। वहीं कांग्रेस ने राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता संग्राम और संवैधानिक मूल्यों को सहेजने का काम किया।
श्री मेवानी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है। उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे एजेएल (Associated Journals Limited) का उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि जनजागृति करना था। घाटे में चल रही एजेएल को सहारा देने के लिए ‘यंग इंडिया’ कंपनी बनाई गई, जिसने कंपनी एक्ट की धारा 8 के तहत नॉन-प्रॉफिट संस्थान के रूप में काम किया। कांग्रेस ने इसके लिए 2002 से 2012 के बीच 90 करोड़ रुपए का ऋण दिया था।
जिग्नेश मेवानी ने स्पष्ट किया कि एजेएल की संपत्ति आज भी एजेएल के नाम पर ही है और यंग इंडिया केवल स्टेकहोल्डर है, न कि मालिक। उन्होंने भाजपा, आरएसएस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती दी कि अगर कोई अनियमितता का दस्तावेज उनके पास है तो वह जनता के सामने प्रस्तुत करें, अन्यथा झूठ फैलाना बंद करें।
महंगाई, बेरोजगारी और महिला अत्याचार पर केंद्र सरकार को घेरा
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, मोब लिंचिंग और महिला अत्याचार जैसे गंभीर मुद्दे चरम पर हैं, लेकिन भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए फर्जी मामलों का सहारा ले रही है।
भ्रष्टाचार और कॉर्पोरेट संरक्षण का आरोप
श्री मेवानी ने सवाल उठाया कि देश में पूंजीपतियों और भाजपा से जुड़े कॉर्पोरेट घरानों के घोटालों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भूमि सौदों और घोटालों के कई खुलासे हुए हैं, लेकिन उन पर ईडी जैसी एजेंसियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
नेशनल हेराल्ड और एजेएल स्वतंत्रता की विरासत हैं
जिग्नेश मेवानी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड और एजेएल देश की स्वतंत्रता संग्राम की विरासत हैं, और कांग्रेस इसे बचाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुजनी, प्रवक्ता सोनाल शांति और सोशल मीडिया अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजन वर्मा भी उपस्थित थे ।
