दिनांक 27.03.25 को संध्या करीब 07.30 बजे सूचना मिली कि रवि स्टील चौक स्थित जूता दुकान के मालिक भूपल साव पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के पुत्र विशाल कुमार साह (उम्र 19 वर्ष, पिता स्व० भूपल साव, निवासी सरना टोली, चटकपुर, बाना तु, जिला रांची) के लिखित आवेदन के आधार पर सुखदेवनगर (पंडरा ओ०पी०) में कांड संख्या-175/25, दिनांक 28.03.25, धारा-103 (1) बी०एन०एस० के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक, नगर, रांची के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की गई।
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी चेन्नई भागने की फिराक में था, जिसे सरोवर नगर डेम साइड से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गौरव चौधरी उर्फ कल्लु (उम्र करीब 20 वर्ष, पिता श्री राजेश चौधरी, निवासी रवि स्टील, झिरी रोड, पंडरा, थाना पंडरा ओ०पी०, जिला रांची) बताया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह छह माह पूर्व चोरी के आरोप में जेल से छूटा था और 10-15 दिन पूर्व बिट्टू मिश्रा के चटकपुर स्थित घर में चोरी की थी। बिट्टू मिश्रा पकड़ा गया, जिससे उसे संदेह हुआ कि जूता दुकान के मालिक भूपल साव ने उसके बारे में जानकारी दी होगी। बदला लेने के उद्देश्य से उसने दिनांक 27.03.25 को संध्या करीब 07.00 बजे भूपल साव की दुकान पर जाकर हत्या करने और पैसे लूटने का प्रयास किया। पैसे लूटने में असफल रहने पर, विरोध करने पर उसने अपने पास रखे चापड़ से भूपल साव का गला रेत दिया और फरार हो गया। पुलिस की डर से वह छिपा हुआ था और चेन्नई भागने की योजना बना रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़ और खून से सना कपड़ा बरामद किया गया। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
1. गौरव चौधरी उर्फ कल्लु (उम्र करीब 20 वर्ष, पिता श्री राजेश चौधरी, निवासी रवि स्टील, झिरी रोड, पंडरा, थाना पंडरा ओ०पी०, जिला रांची)
अपराधिक इतिहास:
सुखदेवनगर पंडरा ओ०पी० कांड संख्या-209/23, दिनांक-07.06.23, धारा-457/380/511 भा०द०वि०।
बरामदगी:
1. घटना में प्रयुक्त चापड़।
2. खून से सना कपड़ा।
गिरफ्तारी दल में शामिल अधिकारी:
1. पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, रांची।
2. पु०अ०नि० मनीष कुमार, ओ०पी० प्रभारी, पंडरा ओ०पी०।
3. पु०अ०नि० प्रेम हॉरादा, एस०टी०/एस०सी० थाना।
4. पु०अ०नि० श्यामनाथ उरांव, पंडरा ओ०पी०।
5. स०अ०नि० बलेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा।
6. आ०-1546, शैलेश कुमार।
7. आ०-3750, अविनाश शुक्ला।
8. अन्य संयुक्त क्यू०आर०टी० टीम।
