कुजू (रामगढ़) | 25 अप्रैल 2025 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे और बेबस भारतीयों पर किए गए बर्बर हमले में शहीद हुए 27 निर्दोष नागरिकों की स्मृति में आज शाम 5:00 बजे कुजू डटमा मोड़ पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पश्चिमी पंचायत के मुखिया जयकुमार ओझा, पंचायत समिति सदस्य संतोष मेहता, मांडू प्रखंड मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय साहू, भोला उपाध्याय, प्रवीण विश्वकर्मा, पप्पू ठाकुर, तथा आदिवासी जन परिषद रामगढ़ जिला अध्यक्ष पवन कुमार आदिवासी समेत सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने उपस्थित होकर कैंडल जलाए और शहीदों को नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकियों को शीघ्र सजा देने तथा शहीदों को न्याय दिलाने की मांग की। सभी ने एक स्वर में कहा कि भारत अब आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और देश को एकजुट होकर इसका जवाब देना होगा।
सभा में मौजूद लोगों ने मोमबत्तियों की रौशनी से न केवल श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि यह संकल्प भी लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और शांति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
यह आयोजन आतंकवाद के विरुद्ध आम जनमानस की एकजुटता और देशभक्ति की भावना का प्रतीक बन गया।
