पासवा झारखंड ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची, अल्बर्ट एक्का चौक ,पासवा झारखंड प्रदेश ने प्रदेश महासचिव सुश्री फलक फातिमा के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस नृशंस घटना के विरोध में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया।

इस शांति मार्च का उद्देश्य आतंकवाद के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना और पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकतों का विरोध दर्ज कराना था। मार्च के दौरान लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया।

फलक फातिमा, प्रदेश महासचिव, ने अपने संबोधन में कहा:
“यह हमला न केवल एक कायरतापूर्ण कृत्य है, बल्कि हमारे राष्ट्रीय एकता और सहिष्णुता को चुनौती देने का प्रयास है। पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। हमारी सेना और हम सभी नागरिक एकजुट होकर आतंकवाद का संहार करेंगे। यह एक चेतावनी है: अब हर आतंकी अपने अंजाम को प्राप्त करेगा।”

विशाल कुमार सिंह, प्रमुख सहयोगी, ने कहा:
“अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। हमने यह मार्च केवल कैंडल जलाने के लिए नहीं निकाला, बल्कि यह एक स्पष्ट संकेत है कि भारत अब किसी भी आतंकी हरकत को सहन नहीं करेगा। हमारा धैर्य अब जवाबी कार्रवाई में बदलने को तैयार है।”

वॉलंटियर एमडी अजहर आलम ने कहा:
“यह हमला हमारी संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ है, लेकिन भारतवासी कभी डरने वाले नहीं हैं। हमारी सेना और जनमानस हर परिस्थिति में देश की रक्षा करने को तैयार हैं।”

वॉलंटियर सुश्री पल्लवी सिंह ने भी जोर देते हुए कहा:
“यह रैली केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि भारत की आत्मशक्ति और एकजुटता का प्रतीक है। हम आतंक के सामने कभी नहीं झुकेंगे और पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब देंगे।”

इस मौके पर बड़ी संख्या में पासवा के वॉलंटियर्स मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कैफ, अनिकेत, रितेश, विशाखा, मनीष, मानिक, अभय, यासिर, प्रियांशु, पल्लवी सिंह, तोशी कुमारी, अकबर, एमडी अजहर आलम, कृष कुमार, अनुष्का कुमारी, मोनू कुमार, रोशन कुमार, प्रियांशु कुमार, यासिर सैफ, दिव्या रानी, अर्जुन कुमार, राजा सोनू, जितेंद्र कुमार, रानी कुमारी, रोशन लिंडा, अंकिता कुमारी, अंकित कुमार, शालिनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

पासवा की यह पहल न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की एकजुटता और दृढ़ता का स्पष्ट संदेश भी है।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें