पी एम के कार्यक्रम के लिए एनएच 33 को 9 घंटे वनवे करने पर जेएमएम ने साधा निशाना कहा! सरकारी कार्यक्रमों को पार्टी कार्यक्रम न बनाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची : जेएमएम के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सरकारी कार्यक्रम को पार्टी कार्यक्रम में परिवर्तित करने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की जमकर आलोचना की है। जेएमएम प्रवक्ता ने आज हरमू स्थित कैंप कार्यालय में संवाद दाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएच 33 जो झारखण्ड के लिए रीढ़ के समान है,को 9 घंटो तक वनवे कर दिया गया। इससे बरही से बहरागोड़ा तक आम जनता को जो परेशानी हुई उसका ख्याल बीजेपी को नहीं है। मैं स्पष्ट शब्दों में केन्द्र सरकार को आगाह कर देना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में कोई कार्यक्रम करना है तो उसे पार्टी प्रोग्राम न बनाएं।


भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मोदी ने अपने संबोधन में कर्मा पर्व की शुभकामना दी। मोदी जी को शायद यह नही बताया गया कि कर्मा पर्व सरना धमावलंबियों का तेहवार है। और सरना धर्मावलंबी लगातार सरना धर्म कोड़ की मांग कर रहे हैं जिन्हें उनकी सरकार नज़र अंदाज़ कर रही है। उन्होने कहा कि एनडीए की सरकार बैसाखी पर टिकी हुई है। इसमें शामिल पार्टियां चाहे जदयू हो या डीएमके जातिगत जनगणना की बात करती है लेकिन बीजेपी इस पर भी कोई बात नहीं करती है क्यूंकि उसे डर है कि इससे बीजेपी को राजनितिक लाभ नहीं मिलेगा।
जेएमएम नेता ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि सरकारी कार्यक्रमों को बीजेपी का कार्यक्रम बनाया जा रहा है और उसमें स्थनीय जनप्रतिनिधियों को इग्नोर किया जाता है। जबकि परम्परा रही है कि जब भी कहीं कोई प्रोग्राम होता है तो उस क्षेत्र के विधायक, सांसद, राज्य सभा सांसद उपस्थित होते हैं लेकिन जमशेदपुर के प्रोगराम में ऐसे लोगों को तरजीह दी गई जिसका ताल्लुक उस क्षेत्र से नहीं बल्कि बीजेपी से था और लोकल जन प्रतिनिधियों को मौका नहीं मिला। दुमका में भी एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला जब बीजेपी के पराजित नेता को लोकल जन प्रतिनिधि की जगह प्राथमिकता दी गई, और सिर्फ़ ऐसा इसलिए क्यूंकि लोकल जन प्रतिनिधि हमारी पार्टी के थे। उन्होंने कहा कि आज जब हरियाणा और जम्मू कश्मीर नतीजा लिख चुका सिर्फ़ औपचारिकता बाक़ी रह गई है, इसलिए मोदी और बीजेपी के नेता झारखंड आ गए हैं। मतलब सत्ता के लिए सब कुछ करेंगे, घर तोड़ेंगे, पार्टी तोड़ेंगे।

रांची से न्यूज 100 लाइव टीवी के लिए दीपक लिंडा की रिपोर्ट।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें