Post Views: 124
आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को श्री सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), रांची द्वारा कांके, नामकुम एवं खरसीदाग थाना क्षेत्रों में वर्ष 2019 से लंबित कांडों की समीक्षा उनके कार्यालय कक्ष में की गई। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय प्रथम), पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कांके, थाना प्रभारी नामकुम, थाना प्रभारी खरसीदाग सहित संबंधित अनुसंधानकर्ता उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान प्रत्येक कांड की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई तथा यह निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों की जांच कार्य में तेजी लाते हुए उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में गति लाई जा सके एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके ।
