रांची उपायुक्त की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दिनांक: 21 अप्रैल 2025 रांची उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले से संबंधित कई अहम प्रशासनिक और जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा एवं जांच के निर्देश

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि दाखिल खारिज से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से करें। जिन अंचलों में मामले लंबित हैं या बिना ठोस कारण के अस्वीकृत किए गए हैं, उनकी सूची तैयार की जाएगी और उन मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

पंजी-2 डिजिटाइजेशन हेतु विशेष कैम्प के निर्देश

पंजी-2 के डिजिटाइजेशन को लेकर सुधारात्मक शिविर आयोजित करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया। साथ ही, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण एवं दाखिल खारिज मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

अबुआ आवास योजना की समीक्षा

अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तैयार हो चुके आवासों में शीघ्र गृह प्रवेश कराने हेतु उपविकास आयुक्त को निर्देश दिए गए। निर्माण की स्थिति, भुगतान प्रक्रिया और लाभुकों की सूची की समीक्षा की गई।

झारखण्ड मंईया सम्मान योजना में आधार लिंकिंग पर ज़ोर

योजना से जुड़े लाभुकों के बैंक खातों में राशि की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिन खातों में भुगतान नहीं हुआ है, उनके आधार लिंकिंग एवं त्रुटि सुधार हेतु एक्शन प्लान तैयार किया जाए। पंचायतवार एवं बैंकवार लाभुकों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया गया।

राजस्व कैंप लगाने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश

नामकुम, कांके, रातु, शहरी क्षेत्र सहित अन्य अंचलों में लंबित राजस्व मामलों को प्राथमिकता देते हुए कैंप आयोजन की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया।

अबुआ साथी शिकायत प्रणाली की साप्ताहिक समीक्षा

9430328080 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की हर सप्ताह समीक्षा कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

DJ के उपयोग पर धर्मगुरुओं के साथ बैठक करने के निर्देश

माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन हेतु सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ DJ उपयोग को लेकर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

महत्वपूर्ण कार्यक्रमों हेतु दिशा-निर्देश

  • 03 मई 2025: प्रस्तावित अधिवक्ता आभार यात्रा
  • 10 मई 2025: पूर्वी क्षेत्रीय परिसर (EZC) कार्यक्रम

इन दोनों आयोजनों को लेकर विस्तृत तैयारी करने और सभी विभागों को समन्वय में रखने के निर्देश दिए गए।

समाहरणालय परिसर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ उसके पुनः न होने पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए जिससे यातायात और आमजन को सुविधा हो।

100 एंटरप्राइजेज योजना पर विशेष बल

जिले में 100 नए व्यवसायिक इकाइयों की स्थापना एवं संचालन के लिए कार्य योजना तैयार कर तेजी से क्रियान्वयन करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि बैठक में दिए गए निर्देशों का समयबद्ध फॉलोअप किया जाए और जनहित के कार्यों में कोई लापरवाही न हो ।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool