रांची, 13 अप्रैल 2025:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री चन्दन कुमार सिन्हा (गा.पु.से.) के निर्देशानुसार राँची शहर में हो रही चोरी एवं गृहभेदन की घटनाओं की रोकथाम एवं त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक (नगर) राँची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कोकर बौक स्थित शैमफोर्ड अस्पताल के समीप छापेमारी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इनकी पहचान निम्नानुसार हुई:
- शंकर कन्हैया सोलंकी, जिला अशोकनगर, मध्यप्रदेश
- जुजू आदिवासी, जिला भोपाल, मध्यप्रदेश
- मंगल सिंह पारडी उर्फ दातित्या, जिला अशोकनगर, मध्यप्रदेश
तलाशी के क्रम में इनके पास से ताला तोड़ने के विशेष औजार, बड़ा पेचकश, सलाई रिंच, गुलेल एवं टॉर्च बरामद किए गए। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे अंतर्राज्यीय पारडी (Pardi) गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। यह गिरोह मुख्यतः दिन में खिलौने, झूले एवं अन्य सामान बेचने के बहाने मोहल्लों का भ्रमण कर बंद मकानों की पहचान करता है एवं रात्रि में उन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। चोरी किए गए गहनों एवं नकदी को पूर्व से मिलीभगत किए गए ज्वेलर्स को बेच दिया जाता है।
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी के आभूषण रामगढ़ स्थित के.के. ज्वेलर्स से बरामद किए गए। मामले में संलिप्त ज्वेलर्स के मालिक मनीष कटारिया एवं उनके सहयोगी रौशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
प्रमुख बरामदगी:
- 71 ग्राम पिघला हुआ सोना (अनुमानित मूल्य ₹7 लाख)
- 25 ग्राम चाँदी (अनुमानित मूल्य ₹25 हजार)
- 2 एंड्रॉइड स्मार्टफोन
- ताला तोड़ने के उपकरण: पेचकश, सलाई रिंच, गुलेल, टॉर्च आदि
प्रमुख मामला:
सदर थाना अंतर्गत यूटी बस्ती निवासी श्री कुलेश ओहदार प्रयागराज में कुंभ स्नान हेतु गए हुए थे। इस दौरान उनके बंद घर में इस गिरोह द्वारा लगभग ₹40 लाख मूल्य के गहनों एवं नकदी की चोरी की गई थी। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 56/2025, दिनांक 01.02.2025 के अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने राँची, रामगढ़, जमशेदपुर सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार व्यक्ति:
- शंकर कन्हैया सोलंकी – थाना बहादुरपुर, जिला अशोकनगर, मध्यप्रदेश
- जुजू आदिवासी – थाना सुखी, जिला भोपाल, मध्यप्रदेश
- मंगल सिंह पारडी उर्फ दातित्या – थाना बहादुरपुर, जिला अशोकनगर, मध्यप्रदेश
- मनीष कटारिया – थाना रामगढ़
- रौशन कुमार – थाना रजरप्पा, जिला रामगढ़
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारीगण:
- श्री संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक, सदर
- श्री कुलदीप कुमार, प्रभारी थाना, सदर
- श्री चन्द्रशेखर सिंह, प्रभारी, खेलगाँव थाना
- श्री संजीव कुमार, प्रभारी, मेसरा ओपी
- अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षीगण
राँची पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल इस बहुचर्चित चोरी मामले का सफल उद्भेदन है, बल्कि यह आने वाले समय में इस प्रकार की संगठित अपराधियों की गतिविधियों पर कठोर नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
