रांची के खरसिदाग़ ओपी को मिली बड़ी कामयाबी,साढ़े छह क्विंटल डोडा लदा पिकअप व पियागो जब्त, तमिलनाडु का तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची के नामकुम प्रखंड स्थित खरसीदाग ओपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.31 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा लदा पिकअप वैन और एक पियागो ऑटो जब्त किया है। इस कार्रवाई में तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले के पुझल निवासी सरथ उर्फ सरथ कुमार, पिता टी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के बाद एक टीम का गठन कर भुसूर चौक पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान खूंटी की ओर से आ रहे एक पियागो ऑटो (जेएच 01ईएक्स 9318) और बोलेरो पिकअप कंटेनर (टीएन-11एएम 9163) को रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, ऑटो चालक ने रुकने के बजाय वाहन लेकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बाद में ऑटो को भी जब्त कर लिया।

पिकअप वैन को रोककर जब जांच की गई तो उसमें 40 बोरियों में 631 किलोग्राम डोडा लदा हुआ पाया गया। जब्त किए गए डोडा को ओपी लाया गया, जबकि फरार ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

अब तक रांची पुलिस ने अफीम और डोडा की तस्करी के मामलों में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़े लिंक का खुलासा किया है। लेकिन यह पहली बार है जब डोडा की तस्करी दक्षिण भारत के किसी राज्य, तमिलनाडु, के लिए की जा रही थी।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।

इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू ओमप्रकाश कुमार, ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नितीश कुमार,अमृतलाल टोप्पो और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस ने जारी की चेतावनी

पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें