मुस्लिम समाज को लेकर हसन अंसारी की गंभीर चिंता,वक्फ बिल संशोधन में पार्टी की अनदेखी पर जताई नाराजगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दिनांक 5 अप्रैल 2025 : AJSU के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि वक्फ संशोधन बिल के आने से मुस्लिम समाज में एक गहरी बेचैनी छा गई है। उन्होंने कहा,
“वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया है, जिससे पूरा मुस्लिम समाज आहत हो रहा है।”

साथ ही, अंसारी ने उल्लेख किया कि एनडीए सहयोगी AJSU के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी जी ने 3 तारीख को उतरी छोटेनागपुर प्रमंडलीय के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए।

हसन अंसारी ने आगे स्पष्ट किया,
“हम वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के निर्णय से असहमत हैं और पूरे देश के मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े हैं।”

अंसारी ने बताया कि उनका पहले दिया गया बयान आनन-फानन में प्रस्तुत किया गया था, जिसे बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सांसद के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए दोहराया गया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पार्टी के विभिन्न जिलों, प्रखंडों एवं सामाजिक इकाइयों से मुस्लिम समाज के नेता लगातार संपर्क में हैं और एक विशेष बैठक भी बुलाई जाएगी । ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके। बैठक में यह चर्चा की जाएगी कि पार्टी के साथ बने रहना उचित है या नहीं, और पार्टी किस प्रकार मुस्लिम नेताओं की संतुष्टि सुनिश्चित कर सकती है।

अपने 1986 से लेकर 2025 तक की लंबी सेवा काल का जिक्र करते हुए अंसारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि AJSU पार्टी से धर्मनिरपेक्ष मुद्दों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आएगी। हालांकि, वक्फ संशोधन बिल के विरोध के बावजूद पार्टी छोड़ने से संबंधित प्रश्नों पर उन्होंने स्पष्टता प्रदान नहीं की।

 

मुख्य बिंदु :

वक्फ संशोधन बिल पारित किया गया, जिससे मुस्लिम समाज में बेचैनी की लहर दौड़ गई।

एनडीए सहयोगी AJSU के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी जी ने 3 तारीख को उतरी छोटेनागपुर प्रमंडलीय कार्यक्रम में इस विषय पर अपने विचार रखे।

पार्टी में भीतर से वक्फ संशोधन बिल पर गहरी बेचैनी के संकेत मिले,AJSU से जुड़े मुस्लिम नेताओं को विशेष बैठक बुलाने की बात कही गई।

1986 से 2025 तक निरंतर सेवा करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने पार्टी की धर्मनिरपेक्ष छवि पर आघात का संकेत दिया।

मुख्य रूप से उपस्थित :

उपस्थित प्रमुख नेता केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी के साथ साथ केंद्रीय सदस्य आजम अंसारी,पूर्व जिला परिषद कांके एवं वर्तमान में रांची जिला उपाध्यक्ष मजबूल रहमान,रांची जिला सचिव कुदरत शेख,नगरी पंचायत जिला सचिव तथा पंचायत समिति सदस्य गुलवरेज अंसारी,कांके प्रखंड उपाध्यक्ष शाहजहां अंसारी,कांके पंचायत सचिव इजहार अंसारी,नामकुम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मिनहाज अंसारी ,रांची जिला उपाध्यक्ष नुरुल होदा

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool