आज दिनांक 29 मार्च 2025 को रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के मार्गदर्शन और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए, सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रोज प्रतिमा सोरेन ने पार्टी के माननीय केंद्रीय महासचिव श्री विनोद कुमार पांडेय जी के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर श्री विनोद कुमार पांडेय जी ने सभी नवप्रवेशी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र देकर पार्टी में शामिल किया और कहा कि “पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्य झारखंड की विकास यात्रा को नई ऊर्जा देंगे और पार्टी के संघर्षशील मूल्यों को आगे बढ़ाएंगे।”
कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिमडेगा जिला संयोजक श्री सफिकुल इस्लाम खान, खूंटी संयोजक प्रमुख श्री जुबेर अहमद, स्नेहलता कंडुलना, और मकसूद अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
