सिरम टोली सरना स्थल के समीप जेसीबी लगाकर सड़क समतलीकरण और मलबा हटाने का कार्य तेज गति से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दिनांक :- 29 मार्च 2025 ,उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के नेतृत्व में सरहुल पर्व की तैयारियां चरम पर हैं। उपायुक्त ने आज सुबह नगर निगम, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, पथ निर्माण इत्यादि विभिन्न विभागों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए। शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।

आवागमन की सहूलियत के लिए मार्ग को सुगम बनाने हेतु जेसीबी की ली जा रही सहायता

सरहुल पर्व के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में भारी संख्या में युवक-युवतियां, बच्चे-बुजुर्ग सभी शामिल होते हैं। लोगों को आवागमन में कम से कम असुविधा हो, इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न सरना स्थलों में मार्गों की साफ-सफाई का कार्य तेजी से जारी है। विशेष रूप से सिरम टोली सरना स्थल के समीप जेसीबी लगाकर सड़क समतलीकरण और मलबा हटाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।

विधि व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद, सीसीटीवी कैमरे स्थापित

प्रकृति पर्व सरहुल को रांची में पूरे धूमधाम के साथ मनाने के लिए तैयारियां चरम पर हैं। नगर निगम द्वारा सफाई और चलंत शौचालय की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह पर चिकित्सा टीम तैनात की जाएगी। साथ ही, जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था और मार्ग में सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

रोशनी से जगमग होंगी रांची की सड़कें

उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा जिले के विभिन्न जुलूस मार्गों में विद्युत साज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच आदि कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool