रांची,19 सितंबर 2024:* आज वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र धरती राँची में, अपनी निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध *हिंदुस्तान* समाचार पत्र के वरीय संवाददाता, श्री आशीष तिग्गा को *हिंदुस्तान* के खूंटी जिले का *चीफ ब्यूरो* नियुक्त किए जाने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर, खिजरी विधानसभा क्षेत्र से भावी युवा विधायक प्रत्याशी, श्री राज कच्छप ने आंदोलन की धरती खूंटी में उनका स्वागत किया।
स्वागत समारोह में कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व राँची लोकसभा प्रत्याशी, श्री प्रवीण कच्छप; खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष; तोरपा प्रमुख; कांग्रेस सेवा दल खूंटी के अध्यक्ष; अधिवक्ता संघ के सदस्य और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महानगर अध्यक्ष शामिल थे। इसके साथ ही, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस विशेष अवसर पर भाग लिया।
यह समारोह न केवल श्री आशीष तिग्गा की नई जिम्मेदारी को सम्मानित करने का अवसर था, बल्कि यह झारखंड की पत्रकारिता में उनके योगदान की भी सराहना थी।
