ज्ञान ज्योति संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सेन्हा द्वारा महिला मंडलों का सेमिनार आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सेन्हा में **ज्ञान ज्योति संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड** द्वारा महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 290 महिला मंडलों का एक विशाल सेमिनार आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में **मुख्य अतिथि** के रूप में **झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की महिला नेत्री** एवं जिला परिषद सदस्य **श्रीमती राधा तिर्की** की गरिमामयी उपस्थिति रही।  

 

सेमिनार की अध्यक्षता **शांति उरांव** ने की, जबकि समिति की सचिव **मीना कुमारी**, कोषाध्यक्ष **अमृता टोप्पो**, और लेखापाल **निशा कुमारी** ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं का संचालन किया। इस अवसर पर **संकेत क्लस्टर** के अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष सहित **महिला विकास मंडल** के अध्यक्ष, सचिव, एवं कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सामाजिक, आर्थिक विकास के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही, महिला मंडलों के नेतृत्व में गांवों के विकास और समृद्धि के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा गया।

 

यह सेमिनार महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें