Post Views: 82
रांची, 25 सितंबर 2024: नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत चुकरु गांव स्थित सेंटोरियम डैम में डूबने से 27 वर्षीय नीरज सुमेश कांडुलना की दुखद मौत हो गई। नीरज तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुंडू निवासी मसीहदास कांडुलना का पुत्र था।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नीरज मछली पकड़ने के लिए सेंटोरियम डैम गया था। मछली पकड़ने के बाद वह डैम में नहाने उतरा, लेकिन गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे डैम से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर है।
