रांची, 25 सितंबर 2024 , मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हटिया निवासी और रंगमंच कर्मी श्री मुन्ना लोहरा ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान श्री मुन्ना लोहरा ने मुख्यमंत्री से कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह उनसे मिल पा रहे हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उनकी तरह दिखते हैं और मुख्यमंत्री को अपना आदर्श मानते हैं।
श्री मुन्ना लोहरा ने मुख्यमंत्री को झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकारों की समस्याओं से अवगत कराया और उनके लिए बेहतर अवसरों की मांग की।
रंगमंच कलाकारों के विकास के लिए राज्य सरकार लाएगी नई नीति
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि वह रंगमंच कलाकारों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा, “आने वाले समय में हम झारखंड के कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकारों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर नीति तैयार करेगी, जिससे उन्हें सम्मानजनक जीवन यापन का अवसर मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के कलाकारों और खिलाड़ियों में अपार क्षमता है, और उन्होंने कई मौकों पर राज्य का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है। रंगमंच से जुड़े कलाकारों के लिए राज्य सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने मुन्ना लोहरा को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतीत में आदरणीय गुरुजी के हमशक्लों की चर्चा होती थी, और आज यह संयोग है कि उनके (हेमन्त सोरेन) हमशक्ल मुन्ना लोहरा उनके साथ बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह अपने क्षेत्र में इसी तरह प्रगति करते रहें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री मुन्ना लोहरा को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर इस मुलाकात को यादगार बनाया।
कार्यक्रम में मुन्ना लोहरा के परिजन श्री महावीर नायक, श्री अमित कुमार और उनकी सुपुत्री सुश्री सृष्टि श्रेया भी उपस्थित रहीं।
