इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन का दावा पेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची, 24 नवंबर: झारखंड में इंडिया गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शाम राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। इस दौरान उन्होंने नई सरकार के गठन का दावा भी पेश किया।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से उनकी सरकार पर विश्वास जताया है और वे उनके भरोसे पर खरे उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। नई सरकार के गठन के लिए औपचारिक प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

Oplus_131072

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन 28 नवंबर को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेताओं और गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है।

 

इंडिया गठबंधन की यह जीत राज्य की राजनीति में एक नया अध्याय खोलने के साथ-साथ विकास और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool