पंडरा फायरिंग केस: पुलिस को बड़ी सफलता, 3 महिलाएं समेत 8 अपराधी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में हुए लूटकांड और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 3 महिलाएं समेत 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पर साक्ष्य छिपाने और आपराधिक योजना को अंजाम देने का आरोप है।

 

गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2024 को दिनदहाड़े हुई 13 लाख रुपये की लूट के इस मामले में पुलिस ने पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लूट की यह घटना ओटीसी मैदान के पास, आईसीआईसीआई बैंक के नजदीक हुई थी। अपराधियों ने आशीर्वाद आटा कंपनी के कैशियर सुमित कुमार गुप्ता से पैसे लूटे और बचाने आए युवक को गोली मारकर फरार हो गए थे।

घटना के तुरंत बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी राज कुमार मेहता और डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। पुलिस ने अपराधियों की तस्वीर जारी कर उनकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

 

पिछले दिनों रांची और रामगढ़ में की गई छापेमारी में एक महिला समेत 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब कुल 8 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस अभी भी घटना में शामिल 2 अन्य अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 

पुलिस ने जानकारी दी है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा। अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी सफलता करार दिया है।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें