पटना, 17 जनवरी 2025: बिहार सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए 80,000 शिक्षकों की नई बहाली की घोषणा की है। इस बात की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “बिहार में फिर से 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली! युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली NDA सरकार दे रही भरपूर।”
इस प्रक्रिया के तहत, पिछली शिक्षक बहाली परीक्षा (TRE-3) के दौरान खाली रह गए 21,397 पदों को भी TRE-4 के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। यह पहल राज्य सरकार के 7 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का हिस्सा है, जो बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए की जा रही है।
डिप्टी सीएम ने युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि NDA सरकार युवाओं को मजबूत भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से बिहार के शिक्षा ढांचे को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा।
