रांची के उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने देर शाम मोरहाबादी मैदान का दौरा कर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और तैयारियों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने माननीय अतिथि के आवागमन, परेड, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, झांकी प्रदर्शन, एलईडी स्क्रीन, लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा।
इसके साथ ही, ट्रैफिक प्रबंधन, वाहनों की पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, नजारत उपसमाहर्ता श्री सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, अभियंता भवन निर्माण और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
