रांची पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी, जानें अब तक की उपलब्धि।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राँची, दिनांक 24 अप्रैल 2025:राँची जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सतत एवं सघन कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए इस अवैध कारोबार में संलिप्त नेटवर्क एवं अपराधकर्मियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्त में लिया जा रहा है। साथ ही, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में त्वरित विचारण की दिशा में भी ठोस योजना बनाई गई है।

 

वर्ष 2024 की कार्रवाई:
वर्ष 2024 में राँची जिलान्तर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 141 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 226 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹32.55 करोड़ आँकी गई है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • ब्राउन शुगर – 583.04 ग्राम (₹1,16,60,800/-)
  • गांजा – 712.6318 किग्रा (₹3,56,31,590/-)
  • अफीम – 16.746 किग्रा (₹83,73,000/-)
  • डोडा – 17,810.56 किग्रा (₹26,71,58,400/-)
  • हेरोइन – 5.01 ग्राम (₹1,00,200/-)
  • मोर्फिन/कोडिन – 11.027 ग्राम (₹1,10,270/-)
  • ऑनरेक्स कफ सिरप – 173.9 लीटर (₹17,39,000/-)
  • मादक कैप्सूल – 1852 पीस (₹7,40,800/-)

जनवरी 2025 से अबतक की कार्रवाई:
01 जनवरी 2025 से अबतक राँची जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 114 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 54 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित मूल्य ₹1.71 करोड़ है:

  • ब्राउन शुगर – 45.32 ग्राम (₹9,06,400/-)
  • गांजा – 1.171 किग्रा (₹58,550/-)
  • अफीम – 11.05 किग्रा (₹55,25,000/-)
  • डोडा – 702.63 किग्रा (₹1,05,39,450/-)
  • ऑनरेक्स कफ सिरफ – 7.5 लीटर (₹75,000/-)
  • मादक कैप्सूल – 144 पीस (₹57,600/-)

अवैध अफीम / पोस्ता खेती पर कार्रवाई:
फसली वर्ष 2024-25 में अवैध अफीम/पोस्ता की खेती के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत सत्यापन के उपरांत 6843.47 एकड़ भूमि पर की गई अवैध खेती को ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरणों की मदद से नष्ट किया गया। इस संबंध में 100 मामले दर्ज कर 33 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई:
NDPS एक्ट के तहत 1 अपराधी को CCA के अंतर्गत जिला बदर तथा 5 अपराधियों के विरुद्ध PIT-NDPS Act के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही, 30 अपराधियों को दागी एवं 58 को गुण्डा पंजी में नामित किया गया है।

जनजागरूकता अभियान:
मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु राँची जिले के स्कूल-कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

जन सहयोग की अपील:
राँची पुलिस आमजन से अपील करती है कि मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री से संबंधित किसी भी सूचना की जानकारी निम्नलिखित पुलिस कंट्रोल नंबरों पर दें:
9798300836, 898779664, एवं 112
सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें