आज दिनांक 17/05/2025 अनगड़ा प्रखंड के नवागढ़ पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय नवागढ़ तथा एस.एस. हाई स्कूल चिलदाग में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राजेश कच्छप ने अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण का शिलान्यास किया। नवागढ़ विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा चिलदाग विद्यालय में 12 कक्षा कक्षों का निर्माण प्रस्तावित है।
इस अवसर पर विधायक श्री कच्छप ने कहा, “यह केवल शिलान्यास नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। हमारे बच्चों को आरामदायक एवं सुरक्षित कक्षाओं में पढ़ाई का अवसर मिलना चाहिए। सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने एवं आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
उन्होंने आगे कहा कि सभी विद्यालयों में चहारदीवारी और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने विद्यालय को शिक्षा का केंद्र बताते हुए कहा कि यह भवन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा, नवाचार, और नैतिक मूल्यों की दिशा में प्रेरित करेंगे।
श्री कच्छप ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र के बच्चों के लिए ‘सपनों का स्कूल’ बनाना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर प्रमुख दीपा उरांव, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, महिला अध्यक्ष सरिता देवी, प्रधानाध्यापक हरिकृष्ण चौधरी, मंडल अध्यक्ष रेज़ाक अंसारी, पश्चिमी योगेंद्र बेदिया, पूर्वी उपाध्यक्ष जोन तिग्गा, किशोर करमाली, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, पंचायत समिति सदस्य फालगुनी शाही, राबानी राज, मुखिया भूनेश्वर बेदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
