ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला, जांच में जुटी रांची पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची, दिनांक: 25 जुलाई 2025 ,रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज और निंदनीय घटना सामने आई है। तिल्ला चौक के पास ड्यूटी पर तैनात ठाकुरगांव थाना प्रभारी और उनकी टीम के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई। यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस टीम सिविल ड्रेस में इलाके में गश्त कर रही थी।

घटना के अनुसार, पुलिसकर्मियों की टीम तिल्ला चौक के पास जांच अभियान पर थी, तभी एक वाहन को मामूली टक्कर लगने की घटना के बाद मौके पर मौजूद शराब के नशे में धुत कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। भीड़ ने अचानक थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया।

 

हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि, रांची पुलिस ने कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस घटना को लेकर ठाकुरगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें