JHAROTEF ने जन समर्थन रैली में मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन (JHAROTEF) रांची जिला टीम द्वारा एक जन समर्थन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रांतीय टीम के निर्णय के आलोक में आयोजित की गई, जिसमें अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर माननीय मंत्री एवं विधायकों को मांग पत्र सौंपा गया।

रैली के माध्यम से जिला टीम ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, खिजरी विधायक सह उप नेता विधायक दल श्री राजेश कच्छप, कांके विधायक श्री सुरेश बैठा, तथा तमाड़ विधायक श्री विकास मुंडा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

 

प्रमुख मांगें इस प्रकार थीं:

1. शिक्षक संवर्ग को MACP (Modified Assured Career Progression) का लाभ दिया जाए।

2. सेवाकाल को 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाए।

3. केंद्रीय कर्मचारियों की भांति शिशु शिक्षण भत्ता लागू किया जाए।

 

मंत्रियों और विधायकों ने आश्वासन दिया कि ये सभी मांगें न्यायोचित हैं, और इन्हें आगामी विधानसभा सत्र में अवश्य उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी और शिक्षक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाते हैं, और उनकी समस्याएं हमारी भी समस्याएं हैं। सभी मांगों के समाधान के लिए सरकार गंभीरतापूर्वक प्रयास करेगी।

कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक आनंद किशोर साहू, सेवानिवृत्ति प्रकोष्ठ संयोजक मिथिलेश कुमार, सहाय प्रांतीय संगठन सचिव सुनील कुमार नायक, प्रांतीय कार्यालय प्रभारी संतोष कुमार, रांची जिला अध्यक्ष मोहम्मद कयामुद्दीन खान, जिला सचिव धनंजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष तपेश्वर महतो, उपाध्यक्ष शंकर लकड़ा, संयुक्त सचिव जीवर उरांव, अनंत कुमार महतो, मदन कुमार महतो, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष इक्का, महिला सचिव प्रियंका माथुर, आशिबा हेरेंज, लाल सुजीत नाथ शाहदेव, लाल रंजीत नाथ शाहदेव, मीडिया प्रभारी सतीश बढ़ियाक, सुमेधा, मीनाक्षी, मनीला धवन, जुगेश कुमार एवं निरंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें