संत गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती पर कांग्रेस भवन, रांची में भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची 12 फरवरी 2025 कांग्रेस भवन, रांची में संत गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत रविदास जी के विचारों और समाज में उनके योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास जी की जयंती केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समानता, प्रेम और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर भी है। उन्होंने अपने जीवन में जाति, धर्म और समाज की सभी बाधाओं से ऊपर उठकर एकता और प्रेम का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी, श्री सुरेश कुमार बैठा जी, श्री रविंद्र सिंह जी, श्री केदार पासवान जी, श्री संजय लाल पासवान जी, श्री राजीव रंजन जी, श्री भीम कुमार जी, श्री राकेश किरण महतो जी सहित कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत रविदास जी के सामाजिक सुधार, समानता और मानवता के प्रति उनके योगदान को रेखांकित किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें