Post Views: 74
दुनिया की अग्रणी टेक कंपनी, एप्पल (Apple), ने आज से भारत में अपने नवीनतम आईफोन 16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। इस नई सीरीज को लेकर ग्राहकों में भारी क्रेज देखा जा रहा है। राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर और मुंबई के बीकेसी (BKC) एप्पल स्टोर पर ग्राहकों की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिलीं।
ग्राहक, स्टोर खुलने से पहले ही अपने नए आईफोन 16 को खरीदने के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हुए नजर आए। स्टोर के अंदर और बाहर का माहौल जोश से भरा हुआ है, जिसमें आईफोन प्रेमी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यही उत्साह पिछली बार भी देखा गया था जब आईफोन 15 लॉन्च हुआ था, और उससे पहले भी जब एप्पल ने भारत में अपना पहला स्टोर खोला था।
यह नया लॉन्च भारत में एप्पल के ग्राहकों के बीच उसकी बढ़ती लोकप्रियता और टेक्नोलॉजी के प्रति दीवानगी को दर्शाता है।
