छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। मुकेश चंद्राकर, जिन्होंने सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा किया था, एक जनवरी की शाम से लापता थे।
आज उनकी लाश बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक से बरामद की गई। पुलिस ने भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। इस घटना से पत्रकारिता जगत में आक्रोश फैल गया है।
आज, शनिवार को, इस निर्मम हत्या के विरोध में बीजापुर सहित बस्तर संभाग के पत्रकारों ने चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में पत्रकार सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के रांची जिले के अध्यक्ष एल. के. साहू ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
