राँची, 23 सितंबर 2024: हटिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन लोकहित अधिकार पार्टी के राँची जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाजपा के प्रमुख नेता हजारी प्रसाद साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू और प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने भाजपा नेता हजारी प्रसाद साहू समेत उनके समर्थकों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि, प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा, “हमारी पार्टी का उद्देश्य आम जनता को उच्च शिक्षा और गंभीर बीमारियों का इलाज पूर्णतः निःशुल्क प्रदान करना है।” वहीं, विशिष्ट अतिथि, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा, “विधायक और सांसद को आजीवन पेंशन दी जाती है, तो फिर वोटरों को ‘वोटर पेंशन’ क्यों नहीं मिलनी चाहिए?”
जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “नाॅन बैंकिंग कम्पनियों द्वारा ठगी के शिकार जमाकर्ता परिवारों के हक में हम 30 सितंबर को महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष राँची में एक दिवसीय महाधरना देंगे, जिससे उन्हें उनका पैसा वापस मिल सके।”
पार्टी में शामिल होने के बाद हजारी प्रसाद साहू ने कहा, “यदि पार्टी ने मुझे हटिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया, तो मैं निश्चित रूप से चुनाव लडूंगा और जीत हासिल करूंगा।”
मिलन समारोह में कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे, जिनमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और कांके विधानसभा प्रभारी मुकुल नायक, विजय राय, धनंजय साहू, प्रेम कुमार साहू, ब्रजमोहन गुप्ता, श्याम सुन्दर ठाकुर, विश्वनाथ वर्मा, सुखदेव साहू, शंकर मिर्धा, शोभा उरांव, और ब्रजराज प्रसाद साहू प्रमुख रहे।
