रांची के नगड़ी प्रखंड में आज नया सराय रेलवे ब्रिज के सामने पिछले 50-60 वर्षों से बने मकानों को तोड़ा गया। यह कार्रवाई रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के उद्देश्य से की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान नगड़ी सीओ, विधानसभा थाना प्रभारी, रेलवे विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
कड़ाके की ठंड में गरीब परिवारों का आशियाना उजाड़े जाने से माहौल गमगीन हो गया। घर वालों ने अपने मकान को टूटते हुए देखकर बिलख-बिलख कर रोना शुरू कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों को लेकर परिवार अब ठंड में कहां जाएंगे, इस सवाल ने ग्रामीणों को हताश कर दिया है।
ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और किसी सुरक्षित स्थान पर आश्रय प्रदान किया जाए। प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए ग्रामीणों ने अपने हालात पर ध्यान देने की मांग की है।
