चक्रधरपुर, 27 सितंबर 2024 – जल एवं स्वच्छता समिति, चक्रधरपुर के तत्वावधान में आज हिरनी फॉल में एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विभिन्न पंचायतों की जलसहिया दीदियों ने भाग लिया और स्वच्छता का संदेश फैलाया।
इस सफाई अभियान में जलासर, सिंदरीबेड़ा, मेरोगुटु, बंदगांव, सवानिया, चंपोवा और टेबो पंचायत की जलसहियाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर न केवल हिरनी फॉल क्षेत्र की सफाई की, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर भी जोर दिया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता को बनाए रखना था। जल एवं स्वच्छता समिति के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने भी सराहा और भविष्य में ऐसे और अभियानों में भागीदारी का आश्वासन दिया।
समिति की ओर से सभी प्रतिभागी जलसहियाओं का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इस तरह के स्वच्छता अभियानों को जारी रखने की बात कही गई।
