दिनांक 25.11.2024 को अपराह्न 1:00 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, थाना एवं ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।
झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 का शांतिपूर्ण संपादन
गोष्ठी की शुरुआत में झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस उपाधीक्षकों, निरीक्षकों, थाना/ओपी प्रभारियों एवं चुनाव कोषांग में कार्यरत कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निर्देशों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना
गोष्ठी के दौरान विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई और आगामी माह के लिए निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
1. अपराध नियंत्रण:
लंबित कांडों की समीक्षा और तकनीकी शाखा से सहयोग लेना।
NBW वारंट का समय पर निष्पादन कर न्यायालय को सूचित करना।
लंबित पासपोर्ट सत्यापन कार्य पूर्ण करना।
UD कांडों की समीक्षा।
जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन।
संपत्ति संबंधी अपराधों का उद्भेदन।
जुआ/शराब के ठिकानों पर छापेमारी।
2. अनुसंधान:
छिनतई, दुष्कर्म, पोक्सो, चोरी, लूट और UD कांडों की समीक्षा कर उनके निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया:
श्री अमर कुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय प्रथम)
श्री अरविंद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय द्वितीय)
श्री अनुज उरांव, पुलिस उपाधीक्षक (सिल्ली)
श्री अशोक कुमार राम, पुलिस उपाधीक्षक (बेड़ो)
श्री रामनारायण चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (खेलारी)
श्री ओम प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (बुंडू)
सभी अंचल निरीक्षक एवं थाना प्रभारी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को भविष्य में भी अपनी जिम्मेदारियों का निष्पादन पूरी ईमानदारी और तत्परता से करने के लिए प्रेरित किया।
