लोहरदगा 08अक्टूबर 2024 : झारखंड सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गांडेय विधानसभा की विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय और सांसद श्रीमती जोबा मांझी के नेतृत्व में माईयां सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर ग्राम कोराम्बे और ग्राम कंडरा में बैठकों का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जेएमएम महिला नेत्री एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती राधा तिर्की (सेन्हा, लोहरदगा) ने की। उन्होंने बताया कि यह यात्रा झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में हुई प्रगति को उजागर करने के लिए आयोजित की जा रही है। इन बैठकों में गांव के लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया और यात्रा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की।
श्रीमती राधा तिर्की ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने और महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया जाएगा। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख होगा।
इस अवसर पर कई स्थानीय नेता, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यात्रा के स्वागत और झारखंड सरकार की उपलब्धियों को व्यापक रूप से प्रचारित करने का संकल्प लिया।
