Post Views: 26
रांची/प्रयागराज, 11 फरवरी 2025 – लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ नेता एवं रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी हरिनाथ साहू ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में चल रहे ऐतिहासिक महाकुंभ में पवित्र स्नान किया।
श्री साहू ने संगम तट पर धार्मिक अनुष्ठान कर प्रदेश व देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कुंभ मेले के भव्य आयोजन एवं व्यवस्थापन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक आयोजन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को दर्शाता है।
इसके साथ ही, उन्होंने मौनी अमावस्या की रात हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।
