नई दिल्ली– भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नागरिकों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है।
अमित शाह ने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश देते हुए कहा, “दिल्ली की जनता झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ अपने वोट का उपयोग करे। आज एक ऐसी सरकार चुनने का समय है, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य के विकास का स्पष्ट विजन हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है।”
गृह मंत्री ने जनता से अपील की कि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करते हुए सही सरकार चुनें, ताकि दिल्ली के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान एक जिम्मेदारी भी है और एक अवसर भी, जिससे हम अपने शहर और देश के विकास में योगदान दे सकते हैं।
