नामकुम, 29 जनवरी 2025 – कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, कृषि प्रभाग द्वारा आज नामकुम प्रखंड सभागार में रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप, उप प्रमुख बीना देवी और प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यशाला में रबी फसलों की उन्नत तकनीकों, आधुनिक कृषि पद्धतियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड कृषि पदाधिकारी तपन प्रसाद साहू, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, बीटीएम सुजीत कुमार, कृषक मित्र एवं प्रखंड के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने रबी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने, उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई तकनीकों और कीट नियंत्रण पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु सुझाव भी दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में किसानों को प्रोत्साहित करने और उनके हित में विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य क्षेत्रीय किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ना और उनकी आय में वृद्धि करना है ।
